नर्सिंगकर्मी से मोबाइल लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,नर्सिंगकर्मी से मोबाइल लूट का एक और आरोपी गिरफ्तार। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने प्राइवेट नर्सिंगकर्मी से मोबाइल लूट के आरोप में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरेापियों से मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – सूरसागर में बवाल रात को पथराव दुकान आग के हवाले
थानाधिकारी दिलीपसिंह शेखावत ने बताया कि 9 अप्रेल को लक्ष्मणनगर चाडी निवासी राकेश पुत्र मुन्नीराम विश्रोई से उसका मोबाइल नेहरू पार्क के पास मेें बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया था। वह प्राईवेट नर्सिंगकर्मी है और वक्त घटना ड्यूटी पर एमडीएम जा रहा था। थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि प्रकरण में एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। एक अन्य आरोपी रातानाडा सांसी कॉलोनी निवासी राजूराम उर्फ मकड़ा पुत्र शिवलाल सांसी को अब गिरफ्तार किया गया है।