Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर सवा सौ किलो के आस पास अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। बाप थानाधिकारी देरावर सिंह ने कानासर गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त परिवहन कर रहे मांगीलाल पुत्र सहीराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके पास से 100 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।

इसी तरह भोजासर थानाधिकारी नेमाराम ने जैसला गांव में राधेश्याम पुत्र हीराराम विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। जबकि देचू थानाधिकारी हनुमानराम ने चामू गांव में पंडितों का बास बारनाऊ निवासी  स्वरूपाराम पुत्र बाबूराम जाट और चामू निवासी शेषाराम पुत्र गोमदराम जाट को चामू में अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया।

ये भी पढें – ग्रामीण पुलिस लाईन दईजर में वृक्षारोपण

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: