40 हस्तशिल्पयों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी
नागौर, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नागौर के एक होटल में किया गया। कार्यशाला में सभी 40 हस्तशिल्पयों को कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर के सहायक निदेशक किरण वीएन ने विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
मुख्य अतिथि जितेंद्र शर्मा अतिरिक्त निदेशक महिला बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा हस्तशिल्पयों को कंप्यूटर एजुकेशन और महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला उद्योग केंद्र नागौर की उद्योग प्रसार अधिकारी राधिका चौधरी ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) जोधपुर के कालीन प्रशिक्षण अधिकारी सज्जन पाल चौधरी ने हस्तशिल्प कारीगरों को स्किल डेवलप करने, नई डिजाइन तैयार करने तथा मार्केटिंग के लिए मिलने वाले सपोर्ट के बारे में जानकारी दी। हस्तशिल्प प्रवर्धन अधिकारी ईश्वरचंद ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों तथा कार्यशाला के संयोजक मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु हस्तशिल्पिओ को प्रेरित किया।
ये भी पढें – गुरू पूर्णिमा पर जमा हुए आशाराम समर्थक, जांच के लिए एम्स ले जाते वक्त सड़क पर लोट गए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews