मानव संसाधन विकास भारत,सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान व इग्नू जोधपुर का आयोजन

जोधपुर,जिला प्रशासन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान एवं इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 21 वीं सदी में काॅमन सर्विस सेन्टर की भूमिका एवं महत्व जोधपुर जिले के संदर्भ में, एक दिवसीय कार्यशाला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार के सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि काॅमन सर्विस सेन्टर पर विभिन्न प्रकार की जनसुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। बीसीसी (व्यापार से उपभोक्ता) और बी2बी (व्यापार से व्यवसाय ) सफलता पूर्वक भारत में काॅमन सर्विस केन्द्रों द्वारा प्रदान की जाती है। सरकार को उपभोक्ता (जीसीसी) के अन्तर्गत बीमा सेवाएं, पासपोर्ट, एलआईसी, एसबीआई, ई-नागरिक और ई-जिला सेवाएं (जन्म/मृत्यु प्रमार-पत्र), पेंशंन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, इग्नू सेवाएं, अपोलो टेलिमेडिसिन, आधार मुद्रण और नामांकन, पैनकार्ड, चुनाव सेवा ई-कोर्ट और परिणाम सेवाएं, राज्य विद्युत और जल बिल संग्रहरण सेवाएं, स्वच्छ भारत और डिजिटल इण्डिया तथा व्यापार में उपभोक्ता आॅनलाइन ई-वाणिज्य ब्रिकी, कृषि सेवाएं, व्यापार से व्यवसाय (बी2बी) बाजार अनुसंधान ग्रामीण बीपीओ (डेटा संग्रह, डेटा का डिजिटलीकरण जैसी सेवाएं बी2बी के अनतर्गत आती है। शैक्षिक सेवाएं-प्रौढ़ साक्षरता वयस्क साक्षरता पढ़ने, लिखने, सुनना से भाषा का उपयोग करने की क्षमता है। यह सेवा तारा अक्षर के माध्यम से की जाती है। इग्नू सेवाएं परीक्षा फार्म, प्रवेश प्रक्रियाएं, पंजीकरण प्रक्रियाएं, पाठ्यक्रमों की जानकारी वेब पर उपलबध है। इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र के निदेशक डाॅ. अजय वर्धन आचार्य ने बताया कि जिला प्रशासन जोधपुर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार एवं इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर मिलकर केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को संयुक्त रूप से मिलकर आम-जन तक पहुँचाएगें। एक माॅडल गांव का जिला कलेक्टर के आदेशानुसार चयन करके सभी योजनाओं को एक साथ सभी विभाग मिलकर क्रियान्वित करेगे।
इग्नू जोधपुर एवं जिला प्रशासन जोधपुर एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान सरकार मिलकर जिला जोधपुर पर विभिन्न योजनाओं की पुस्तक मिलकर बनाएंगे तथा ई-टेक्नोलाॅजी से आम-जन तक सेवाओं की जानकारी देंगे। आगामी बैठक में सभी विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी मय दस्तावेज उपलब्ध करवाएंगे। डिजिटल साक्षरता इसमें कम्पयूटर पाठ्यक्रम शामिल है, आशा और आॅगनबाड़ी श्रमिकों की यह कौशल प्रदान करते है। राशन कार्ड धारक, निवेशक जागरूकता कार्यक्रम, नाबार्ड वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम इत्यादि का प्रावधान है। बैकिंग, बीमा, पेंशन वित्तीय सेवाएं दूरदराज के क्षेत्रों, विशेष महिला एवं वंचित वर्ग पर आधारित समुदायों को अपनी आजीविका को सुरक्षित रखने के लिए प्रदान की जाती है। राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा ई-मित्रों पर जो ई-सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं उसके विषय में चर्चा की गई। जिला रसद विभाग, मुख्य आयोजना, जिला शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक विभाग, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग, महेन्द्र चौधरी, कृषि, उद्यान, एवं कृषि विपणन विभाग द्वारा अपने विभागों की ई-सेवाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिला प्रशासन एवं इग्नू जोधपुर के द्वारा ई-सेवाओं के सुदृढी़करण के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। ई-सेवाओं को जोधपुर जिले में जन सामान्य तक पहुँचाने एवं ई-गवर्नस की सेवाएं सुलभ करवाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर एकीकृत रूप से ई-सेवा का प्रचार-प्रसार ग्रामीण जन एवं शहरी जनकल्याण पर कार्य करेगी।