भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में एक दिवसीय ओरियंटेशन का आयोजन

जोधपुर,भारतीय कंपनी सचिव संस्थान में एक दिवसीय अनिवार्य ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश सैनी एवं जय प्रकाश व्यास ने बताया कि इस वर्ष का चौथा ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष केशव राठी ने की। अध्यक्षीय उद्बोधन में केशव राठी ने विद्यार्थियों को बताया कि सीएस कोर्स करने के बाद ट्रेनिंग को पूरे मनोयोग से करना ही विद्यार्थियों के लिए हितकारी है।

One day orientation organized at Indian Institute of Company Secretariesउन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी सीएस के बारे में पूरी जानकारी ले पाता है।उन्होंने सभी विधार्थियों को सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल एग्जाम पैटर्न, सिलेबस एवं परीक्षा के लिए तैयारी करने के आसान गुर बताए।उन्होंने विद्यार्थीयों को सीएस की वेबसाइट एवं एग्जीक्यूटिव के बाद होने वाली ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। अंत में विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट  वितरित किए एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।

Similar Posts