डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार। शहर के न्यू बीजेएस क्षेत्र में डोडा पोस्त चूरा बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। वह यहां किराए के कमरे पर रहता है।
इसे भी पढ़ें – मोटर गैराज में काम करते मिला नाबालिग,केस दर्ज
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मूलत: कापरड़ा के खोखरिया हाल महामंदिर न्यू बीजेएस कॉलोनी गली नंबर 17 में किराए पर रहने वाले खींयाराम पुत्र हीराराम विश्रोई को अवैध डोडा पोस्त चूरे के साथ पकड़ा गया।
झंवर थाने के एसआई गोविन्द सिंह ने राठियों-परिहारों की ढाणी रोड पर अवैध रूप से शराब बेच रहे चेतन राम को गिरफ्तार अवैध शराब जब्त की।