फार्म हाउस पर रखी डेढ़ लाख की दवाइयां और स्क्रेप चोरी
- चुराने वाले ने दुकानदार को बेचा
- केस दर्ज
जोधपुर,फार्म हाउस पर रखी डेढ़ लाख की दवाइयां और स्क्रेप चोरी।शहर के निकट करवड़ स्थित हुड्डा की ढाणी बासनी लाछा में एक फार्म हाउस से डेढ़ लाख की फसली दवाइयां चोरी हो गई। दवाइयों के साथ वहां रखा स्क्रेप भी चोरी हुआ। फार्म हाउस मालिक एक दुकान पर गया तो दवाइयां वहां पर मिली। इस पर उसने फार्म हाउस पर हुई चोरी को लेकर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। पीडि़त ने दुकानदार की मिली भगत की आशंका जाहिर की है।
पढ़िए पूरी खबर यहां- 32 कमरों का बहुमंजिला भवन भरभरा कर धराशाई
करवड़ पुलिस ने बताया कि घटना में राजबाग सुखराम नगर ए- 234 में रहने वाले विजयसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक फार्म हाउस बासनी लाछा में हुड्डा की ढाणी में है। जहां पर फसली दवाइयां और स्क्रेप मसलन फावड़ेे,गेती इत्यादि रहते हैं। एक दिन वह क्षेत्र की एक दुकान पर गया तो पता लगा कि उसके फार्म हाउस की दवाइयां वहां पर पड़ी थी। तब दुकानदार से पूछताछ करने पर पता लगा कि यह दवाइयां उसे कालू राम ने लाकर दी है और बदले में पैसे लेकर गया है। इस पर वह अपने फार्म हाउस पहुंचा तो पता लगा कि वहां से सवा से डेढ़ लाख की दवाइयों के साथ स्क्रेप चोरी हो रखा है। विजयसिंह ने अब दुकानदार पर भी मिलीभगत की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। पुलिस ने संदिग्ध कालूराम के खिलाफ तफ्तीश आरंभ की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews