शराब ठेका सैल्समेन से मारपीट और लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,शहर के केरू स्थित 12 मील पर अंग्रेजी शराब ठेके में घुसकर सैल्समैन के साथ मारपीट कर नगदी व शराब की बोतलें लूटने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि 12 मील केरू में अंग्रेजी शराब ठेके सैल्समैन सुमेर सिंह पुत्र राजू सिंह की तरफ से दो दिन पहले रिपोर्ट दी गई थी। उसके अनुसार उसके शराब ठेेके पर राजवा सूरसागर निवासी मुकेश भील पुत्र पूनाराम और कालूखां आए थे। इन लोगों ने मुफ्त शराब मांगी थी। शराब देने से इंकार किए जाने पर मारपीट की और गल्ले 5 हजार रूपए व शराब के चार बोतलें लूट कर ले गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रकरण में जांच कर अब मुकेश भील को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी कालू खां की तलाश जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews