शादी का कार्ड बांटने का पता पूछने के बहाने महिला से कंठी लूटी
- बाइक सवार दो बदमाशों की कारस्तानी
- फुटेज में दिखे दो बदमाश
- तलाश जारी
जोधपुर,शहर के निकटवर्ती बनाड़ स्थित गुजरावास खुर्द गांव में एक महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने कंठी लूट ली। बदमाश बाद में भाग गए। बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने किसी पता पूछने लगे और मौका लगने पर कंठी लूट ले गए। आस पास सीसीटीवी फुटेज में दोनों नजर आए है मगर गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी है।
बनाड़ थाने के एसआई राजूराम ने बताया कि गुजरावास खुर्द की रहने वाली पेपीदेवी पत्नी कानाराम सैन रविवार को अपने खेत पर काम कर रही थी। बाद में वह अपने मजदूरों के लिए चाय लेने के लिए खेत से निकली। तब रास्ते में एक बाइक पर दो बदमाश आए और किसी को शादी का कार्ड देने के लिए एड्रेस पूछने के बहाने गले पर झपट्टा मारा और कंठी तोड़ कर ले गए। वह संभल पाती तब तक बदमाश भाग निकले।
दुकान पर आकर युवक पर कातिलाना हमला,चाकू मारा
एसआई राजूराम ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए फुटेज देखे गए,जिसमें दोनों नजर आए है। गाड़ी के नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जल्द की मामले में खुलासा किया जाएगा। महिला पेपी देवी के पुत्र शेराराम सैन केस दर्ज कराया है।
