जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक
- 21 व 22 मई को मण्डल क्षेत्र में सर्वसमाज की सहभागिता से निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा
- विधानसभावार प्रभारी नियुक्त
जोधपुर(डीडीन्यूज),जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक। जिला स्तर पर सर्वसमाज द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा के पश्चात् भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशानुसार मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन 21-22 मई को आयोजित होने जा रहा है। जिसकी तैयारियों में भाजपा प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम के जिला समन्वयक वरूण धनाड़िया के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला महामंत्री मनीष पुरोहित,उपाध्यक्ष महेन्द्र तंवर,जिला मंत्री गोविन्द गहलोत,भाजयुमो अध्यक्ष गौरव जैन,जिला सह- समन्वयक घनश्याम वैष्णव, रामस्वरूप प्रजापत,पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दैया मौजूद थे। मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर मण्डल अध्यक्षों से चर्चा कर यात्रा की रणनीति बनायी गई।
21 व 22 मई को विभिन्न मण्डलों द्वारा अपने-अपने मण्डल क्षेत्र में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयक वरूण धनादिया ने बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के पश्चात् सैनिकों के सम्मान में निकाली गई जिला स्तर पर तिरंगा यात्रा के पश्चात् प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष पालीवाल के सानिध्य में अब मण्डल स्तर पर आमजन की सहभागिता के साथ मण्डल क्षेत्र में तिरंगा यात्रा के आयोजन किया जाना है।
देशनोक रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
मण्डल स्तर पर तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर जिलाध्यक्ष पालीवाल के निर्देशानुसार विधानसभावार प्रभारीयों की नियुक्ति की गई जिसमें सूरसागर विधानसभा से महेन्द्र तंवर,शहर विधानसभा से ओमप्रकाश दैया, सरदारपूरा विधानसभा से जयंत सांखला को जिम्मेदारी दी गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनीष पुरोहित ने किया एवं धन्यवाद रामस्वरूप प्रजापत ने दिया।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष विकास सामारिया,लक्ष्मण भाटी,उमेश पलिया,रणजीत सिंह,हरिसिंह पंवार, अमित प्रजापत,सुरेश मेघवाल,हेमंत जानयानी,पंकज भाटी,कार्यक्रम के मण्डल संयोजक अजयपाल सिंह, संजय जाणी,चन्द्र प्रकाश परिहार, हिमांशु कच्छवाह,हितेश गौड़,सुरेश पारासर,मोहनीश गहलोत,पवन वैष्णव,गुरूप्रकाश रांकावत, जयप्रकाश राखेचा,विक्रम गहलोत, प्रीति त्यागी,मनोज थानवी,विष्णु प्रकाश,हिमांशु लाडनुवाल,त्रितिक चौहान,पंकज मेहरा,अमीलाल नेहरा,जयंत सोनी,रामअवतार राठी, नरेन्द्र वर्मा,विरेन्द्र डेनवाल उपस्थित थे।