जोधपुर, रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय पल्स पोलियों अभियान के पहले दिन नौनिहालों को बूथों पर दो बूंद जिंदगी की पोलियो रोधी खुराक पिलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवन्त मंडा ने बताया कि इस बार पोलियो अभियान कोविड-19 संक्रमण के चलते विशेष प्रबंध किए गए, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग, सनेटाइजेशन व मास्क आदि उपयोग करने का पालन किया जा रहा है, ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम की जा सके।

उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्मिकों को निर्देशित किया है कि कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शत प्रतिशत कवरेज करना सुनिश्चित करें। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि इस अभियान के पहले दिन रविवार को जिले के 3425 बूथों व 215 ट्रांजिस्ट टीमों द्वारा 2,61,824 नौनिहालों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गयी। बूथ पर आने से वंचित रहे नौनिहालों को 27 व 28 सितंबर को डोर टू डोर जाकर स्वास्थ्य टीमों द्वारा पोलियो रोधी खुराक पिलाई जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews