स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एबीविपी ने विवेकानंद स्मारक पर की आतिशबाजी

जोधपुर,स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एबीविपी ने विवेकानंद स्मारक पर की आतिशबाजी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय हेड ऑफिस के सामने गौरव पथ स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया।

यह भी पढ़ें – बनाड़ रेलवे स्टेशन की पीछे खड़ी कार चोर आधी रात में ले गया

इस कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रांत अध्यक्ष डॉ.हीराराम,प्रांत मंत्री श्याम सिंह शेखावत और प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा विशेष रूप से उपस्थित थे। एबीवीपी महानगर कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया कि मंगलवार 9 जुलाई को 76वें स्थापना दिवस पर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित जोधपुर के विविध राजकीय महाविद्यालयों में संगोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।