जोधपुर, भारत विकास परिषद् जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय बालिका सेकेंडरी विद्यालय, भटिंडा लूनी में आयोजित किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर व सचिव सुरेशचन्द्र भूतड़ा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के बालिका विद्यालय में कक्षा पांचवी से दसवी की बीस प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और कलम देकर सम्मानित किया गया गया।
वहीं छात्राओं द्वारा शिक्षकों को तिलक लगा, माला और कलम देकर सम्मानित किया गया। वित्तसचिव पुखराज फोफलिया ने बताया कि गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान अजय माथुर, अरुण प्रजापत, दिनेश शर्मा द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
ये भी पढ़े – कैप्टन सहगल की याद में मूलभूत मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews