सुमेरपुर दौरे पर सांसद ने प्रशासन गांवों के संग शिविरों का किया निरीक्षण

  • सांसद चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
  • सुमेरपुर दौरे पर सांसद ने प्रशासन गांवों के संग शिविरों का किया निरीक्षण
  • गांवों में की जनसुनवाई

पाली, स्थानीय सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी सोमवार को सुमेरपुर दौरे पर रहे। सांसद चौधरी के पुनः विदेशी मामलों संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष बनने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सुमेरपुर के ढोला, तख्तगढ़, पावा आदि स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद चौधरी को फूल-मालाओं से लाद दिया। सांसद चौधरी ने सभी स्थानों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए स्वागत को लेकर अपना आभार व्यक्त किया। विदित है कि इस समिति के अलावा सांसद चौधरी महत्वपूर्ण समिति की जिम्मेदारी के अलावा डाटा प्रोटेक्शन बिल-2019 के लिए बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) की भी अहम जिम्मेदारी है। अपने इस दौरे में उन्होंने ने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई भी की। आम लोगों से प्राप्त परिवदेनाओं का सांसद ने दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिए। स्वागत कार्यक्रमों में सांसद के साथ स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत भी उपस्थित थे। स्वागत कर्ताओं में जयवर्धन रांकावत, विजय चौधरी मरूधर, महिराज सिंह, पूनमसिंह परमार, हुकुमसिंह, मेघाराम परमार, मनोज नामा, महेन्द्र माली, मांगीलाल सुथार, गणपत सोमपुरा, अनोपसिंह राठौड़ आदि कार्यकर्ता थे। इससे पहले सांसद चौधरी ने जोधपुर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के निवास पर जाकर। उनकी माताजी मोहन कंवर की पार्थिव देह पर पुष्पाहार अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त मंत्री एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।

शिविरों का किया निरीक्षण, लिया शिलान्यास कार्यक्रमों में भाग

सांसद चौधरी ने पंचायत समिति सुमेरपुर के ग्राम पंचायत ढोला, तख्तगढ़ में लगे प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया। सांसद व सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने इस दौरान विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों को विभिन्न कार्यों संबंधी समस्याओं को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस दौरान ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर संबोधित भी किया। उन्होंने स्थानीय विधायक कोष से निर्मित स्वागत कक्ष पुलिस थाना, सुमेरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तख्तगढ़ में विधायक कोष से निर्मित विभिन्न कार्यों के शिलान्यस कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।

इन सभी कार्यक्रम में विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, तख्तगढ़ नगरपालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, सुमेरपुर नगरपालिकाध्यक्ष उषा कंवर, सुमेरपुर पंचायत समिति प्रधान उर्मिला कंवर, जिला परिषद् वित्त कमेटी की अध्यक्षा अनुराधासिंह, पंचायत समिति सदस्य विमलादेवी, कुंदनसिंह, जिला परिषद् प्रतिनिधि शिवराजसिंह, सरंपच धणा पेमाराम चौधरी, ढोला सरपंच मेघाराम परमार, पार्षद देवाराम चौधरी सहित संबंधित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि और समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews