शनि अमावस्या पर मनोकामना पूर्ण के लिए यज्ञ में दी आहुतियां

जोधपुर, प्रताप नगर पुलिस चौकी के सामने हनुमान शनिधाम मंदिर में शनि अमावस्या पर ध्वजारोहण अभिषेक किया गया।

पण्डित गोपाल जादूगर ने बताया कि शनि अमावस्या पर हनुमान शनिधाम मन्दिर में कई धार्मिक आयोजन किए गए, जिसमें सुबह यज्ञ में आहुतियां दी गई। मन्दिर परिसर में दिनभर सत्संग, सुंदर कांड पाठ किया गया।
मंदिर के पुजारी गोपाल महाराज ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चला। मंदिर में कृष्ण आरती के बाद भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर भक्तजनों को शनि मुद्रिका निःशुल्क दी गई।

इस मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए भक्तजन नारियल के ऊपर अपनी मनोकामना लिखकर या कोई कार्य लिखकर और नारियल के ऊपर बांधकर भगवान को अर्पण करते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर वह नारियल खोलकर उसकी गिरी झूठ जलाकर उसकी राख से बवासीर मस्से की दवाई बनाई जाती है। जो भक्तों को निःशुल्क दी जाती है। पुजारी पंडित दामोदर भारद्वाज, वास्तुविद दौलत राज डाबी, कार्यकर्ता राजेश गुप्ता, लक्ष्मण गहलोत, दिलीप गहलोत, बोम बोहरा, राम चौका, योगिता खींची, लक्ष्मी चौहान, मुन्नी लाल चौहान, पार्वती, प्रियांशी डाबी सहित गणमान्य नागरिक व मोहल्लेवासी व सभी कार्यकर्ता हवन व पाठ में शामिल हुए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews