• बाजार हुए गुलजार
  • मिठाइयों की दुकानों पर उमड़ी भीड़
  • राखी खरीदने को बहने उमड़ी

जोधपुर, भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन रविवार को पूर्ण उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। मिठाइयों की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। भद्रा नहीं होने से इस बार राखी बांधने के लिए पूरा दिन होगा। शनिवार की शाम को सात बजे बाद पूर्णिमा की तिथि लग जाएगी। इसके बाद से राखी का उल्लास छाया रहेगा। रविवार शाम तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त निकला है। बाजारों में भी कई तरह की राखियां सजने के साथ बिकने लगी है। इस बार कोरोना का असर धीमा पडऩे के साथ ही अब बाजारों में बूम देखा जा सकता है।

रक्षाबंधन रविवार को

रविवार को पूर्णिमा की शुभवेला में भाई-बहन के रिश्ते का पवित्र त्योहार को लेकर बाजारों में पूर्ण रूप से रौनक छाई हुई है। आज शहर के बाजारों में महिलाओं की काफी चहलपहल रही। सुबह से ही महिलाओं ने शहर के प्रमुख बाजारों मसलन सरदारपुरा बी रोड, सी रोड, भीतरी शहर के घंटाघर, त्रिपोलिया बाजार, आडा बाजार, सर्राफा बाजार, पावटा और बाहरी क्षेत्र में शास्त्रीनगर, कुड़ी, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड के अलग-अलग सेक्टरों में बाजार खिले खिले देखे गए।

रक्षाबंधन रविवार को

कई वैराइटियोंं की राखियां

इस बार रक्षा बंधन पर रविवार को पूरा दिन श्रेष्ठ रहेगा। भद्राकाल नहीं होने से किसी भी समय राखी बांधी जा सकेगी। बाजारों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों की पसंदीदा राखियां दिखाई दे रही हैं। बच्चों में इस बार कोरोना को लेकर भी राखियां बाजार में देखी जा सकती हैं तो बड़ों के स्वर्णाभूषणों से  सजी राखियां भी मौजूद हैं।

बाहर रहने वाले भाईयों को भेजी राखियां

कई बहनों ने अपने अपने भाईयों को जो जिले से बाहर रहते है उन्हें पहले से ही कूरियर अथवा पोस्ट से राखियां भेज दी हैं। कोरोना काल के चलते कई भाई कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसके लिए भी बहनों के पास में नहीं पहुंचे हैं।

रक्षाबंधन रविवार को

महिलाओं के लिए रोडवेज की यात्रा फ्री

इधर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी महिलाओं के लिए रविवार को निःशुल्क यात्रा रखी है। वे एक जिले से दूसरे जिले में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। इधर सिटी ट्रांसपोर्ट में चलने वाले कई टैक्सी चालकों ने यह भी यह सुविधा प्रदान की है। वे शहरी सीमा में महिलाओं को निःशुल्क सेवा प्रदान करेंगे।

ये भी पढें – नैनीताल के वीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन,यात्री बस चपेट में आने से बाल-बाल बची

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews