जोधपुर, भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि इस बार 11 मार्च शनि अमावस्या को मनाया जाएगा। शुभबेला में मनाए जाने वाले इस महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शहर के शिवमंदिरों में रंगरोगन का काम शुरू हो गया है। बच्चों ने घर घर जाकर चंदा एकत्र करना शुरू कर दिया है। पर्व को लेकर लोगों में उत्साह है। शहर के सभी शिवमंदिरों में अब सजावट का कार्य जोरों पर चल रहा है। भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह का यह पर्व हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता रहा है। मगर कोरोना के चलते इस बार मंदिरों में विशेष रूप से गाइड लाइन पालना भी रहेगी। सोशल डिस्टेंस के साथ ही मंदिरों में भक्तगण रूद्राभिषेक सहित अन्य अभिषेक कार्य संपन्न करवा पाएंगे। मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से अलग अलग पंक्तियों के लिए लाइनअप किया जा रहा है।
महाशिवरात्रि 11 को, शहर के शिवमंदिरों में सजावट शुरू
ByEditor in Chief- RS Thapa
Mar 10, 2021 ##11मार्च, ##कोरोना_गाइडलाइन, ##जोधपुर, ##त्योहार, ##पर्व, ##पार्वती, ##भक्तगण, ##भगवानशिव, ##महाशिवरात्रि, ##मांपार्वती, ##रूद्राभिषेक, ##शिव, ##शिवमंदिर
