ओमप्रकाश होंगे जोधपुर के नए पुलिस आयुक्त,राजेश मीणा आईजी जोधपुर रेंज होगे,दोनों डीसीपी भी बदले

प्रदेश के आईपीएस बदले

जोधपुर(डीडीन्यूज),ओमप्रकाश होंगे जोधपुर के नए पुलिस आयुक्त, राजेश मीणा आईजी जोधपुर रेंज होगे,दोनों डीसीपी भी बदले। प्रदेश सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा से जुड़े 91 पुलिस अधिकारियों की तबादला सूचीजारी की। 2004 बैच के ओमप्रकाश जोधपुर पुलिस आयुक्त होंगे।

जोधपुर रेंज आईजी राजेश मीणा को लगाया गया है। जारी सूची में जोधपुर जिला पूर्व में डीसीपी पूर्व अमित जैन होंगे जोकि 2020 बैच के अधिकारी है। डीसीपी वेस्ट विनीत कुमार बंसल होंगे,जो पूर्व में जोधपुर पुलिस आयुक्तालय मुख्यालय में कार्यरत रह चुके हैं।
जोाधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस होंगे। फलोदी एसपी कुंदन कवरियां को लगाया गया है।

पूरी तबादला सूची यहां देखें

इसे भी पढ़ें – जोधपुर: मूसलाधार बारिश का कहर,घोड़ाघाटी राव जोधा मार्ग पर पानी में डूबा युवक

जोधपुर जीआरपी एसपी के पद पर सतनाम होंगे और एसीबी के उपमहानिरीक्ष हरेंद्र महावर को एसएसबी जोधपुर में लगाया गया है। जारी लिस्ट में आईजी विकास कुमार का तबादला राजधानी जयपुर आतंकवाद निरोधक दस्ता,पुलिस आयुक्त राजेंदसिंह को अजमेर रेंज आईजी,अजयसिंह एससएबी को जयपुर डीआईजी,ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी को आतंकवाद निरोधक दस्ता जयपुर डीआईजी, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव डीआईजी जयपुर कार्मिक, जीआरपी एसपी अभिजीतसिंह डीसीपी जयपुर क्राइम ब्रांच,डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज को जयपुर दक्षिण में डीसीपी,जोधपुर मुख्यालय एवं यातायात डीसीपी शैलेंद्र इंदोलिया को एसपी जालोर लगाया गया है।