जोधपुर, ओम शिक्षा एवं सेवा समिति के बैनर तले मथुरादास माथुर हॉस्पिटल में मेडिकल उपकरण देने के क्रम में गुरुवार को एमडीएम के अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार आसेरी को 100 पीपीटी ब्रेन सर्किट आदि सामग्री भेंट की गई। समिति ने हॉस्पिटल परिसर में चार पानी की प्याऊ लगाने का प्रस्ताव भी अस्पताल प्रशासन को दिया।

Om Education Committee presented medical equipment at MDMH

समिति के सदस्य व कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि शिक्षकों व समाजसेवियों की यह समिति कोविड महामारी में मानव जीवन के लिए आवश्यक उपकरण एवं मानव सेवा हितार्थ कार्य कर रही है और निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर अन्य सामग्री की खरीद प्रक्रिया भी अभी जारी है।

समिति के माला राम डूडी द्वारा बावड़ी शाखा से लगभग 5 लाख रुपए की धन राशि एकत्रित करके जल्दी ही बावड़ी स्वास्थ्य केंद्र में सामग्री भेंट की जाएगी। इस अवसर पर बजरंग सिंह राजावत, टीकम परिहार, शिक्षक नेता सुखराम डारा, हॉस्पिटल के स्टोरेज इंचार्ज रविंद्र गुप्ता, सीमा जोशी आदि सदस्य साथी मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- प्रदेश में 10 मई से 24 मई तक सख्त लाॅकडाउन