Doordrishti News Logo

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जानी चाहिए-मलखान सिंह विश्नोई

पुरानी पेंशन का मुद्दा विधानसभा में होगा बुलंद

जोधपुर, पुरानी पेंशन बहाल करवाने तथा पेंशन के मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाने के लिए लूणी विधायक महेंद्र सिंह विश्नोई के पिता पूर्व मंत्री मलखान सिंह विश्नोई को एनएमओपीएस जोधपुर जिला इकाई की ओर से ज्ञापन सौंपा तथा विस्तार से विचार विमर्श करते हुए एनपीएस ओपीएस के अंतर को बताया। एनएमओपीएस के जोधपुर जिला अध्यक्ष रामू राम जाखड़ ने एनपीएस की खामियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनपीएस में कर्मचारियों की पेंशन ही नहीं छीनी है इसके साथ ही जीपीएफ की सुविधा, पे कमीशन और डीए की सुविधा छीनने के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को बाजार आधारित पेंशन योजना पर बुढ़ापे में दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया है।

विश्नोई ने तुरंत विधायक से विधानसभा में मुद्दे को उठाने के साथ विधानसभा में उठाए जाने वाले प्रश्नों की सूची विधायक को प्रेषित की तथा विधायक से फोन पर वार्ता करवाई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी कर्मचारी किसी भी राज्य की उन्नति और विकास के लिए विशेष भूमिका अदा करते हैं साथ ही सरकार के द्वारा जारी अधिनियमों के अनुपालन तथा सामाजिक और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। सरकार को कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा तथा सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन लागू करनी चाहिए। संगठन के प्रदेश महासचिव जगदीश यादव ने पेंशन के निजीकरण तथा अन्य संसाधनों के निजीकरण से होने वाले आम जनता के नुकसान पर बात रखी तथा बताया कि नई पेंशन योजना पेंशन का निजीकरण है।

जिसमें सरकार तथा कर्मचारियों के द्वारा किया जाने वाला कंट्रीब्यूशन बाजार के हवाले करके सरकार नुकसान में है क्योंकि सरकार 30 साल एडवांस में पेंशन का पेमेंट करेगी जबकि पुरानी पेंशन में रिटायरमेंट के बाद सामान्यतया 15 साल पेंशन देनी होती है इस अवसर पर जोधपुर जिला अध्यक्ष रामु राम जाखड़ तथा रामसिंह विश्नोई के नेतृत्व में नवीन देवड़ा रेसला,लूणाराम सारण, विक्रम सिंह बावरला,कमलेश हुड्डा,इन्द्रजीत चौधरी,अणदा राम चौधरी,दिनेश जागिड़,अरविन्द त्रिवेदी, राजा राम विश्नोई,भवदेव सिह चारण, धर्मेंद्र जाखड़, रविंद्र सिंह, मेखा राम विश्नोई, भागीरथ सिंह बिश्नोई, ओम प्रकाश बिश्नोई, कानाराम बिश्नोई, किशनलाल बिश्नोई सहित विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews