सड़क पर चक्कर आने से गिरे वृद्ध की मौत

जोधपुर,सड़क पर चक्कर आने से गिरे वृद्ध की मौत। शहर के पाली रोड पर गत 24 अगस्त को चक्कर आने से गिरे एक वृद्ध की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। भगत की कोठी पुलिस ने कार्रवाई की।

यह भी पढें – ट्रेन में मिला मोबाइल,टीटीई ने यात्री को लौटाया

पुलिस ने बताया कि कृष्ण मंदिर की दूसरी गली न्यू पाली रोड निवासी गोविन्द सिंह शेखावत की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि उसके पिता गोपाल सिंह शेखावत 24 अगस्त को न्यू पाली रोड पर सडक़ पार करते समय अचानक से चक्कर आने पर गिर गए। बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उनकी मौत हो गई। भगत की कोठी पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews