Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले में मतदान दलों के निर्वाचन डयूटी आदेश तामील करवाने के लिए 28 से 30 अगस्त को राजकीय अवकाश में समस्त राजकीय कार्यालय चुनाव कार्य सम्पादन के लिए खुले रहेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) इन्द्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्ष आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व के 9 अगस्त 2021 के द्वारा जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगाई हुई है। विशेष परिस्थितियों में अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर)(पंचायत) कार्यालय (कार्मिक प्रकोष्ठ) से अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश का उपभोग करने सम्बधीं निर्देश जारी किए हुए हैं।

ये भी पढें – मसूरिया बाबा का मेला नही होगा

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews