महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्ति जनक कमेंट,केस दर्ज। राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर आरपीटीसी में एक महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट किए जाने का पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस ने अदालत से मिले इस्तगासे पर आईटी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस बारे में अग्रिम जांच में जुटी है।
आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना
मंडोर पुलिस ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए केस दर्ज कराया है। इसका आरोप है कि किसी ने उसकी फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट कर मैसेज डाले है। मैसेज क्या थे और किस नंबर से आए थे इसका खुलासा रिपोर्ट में नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल उदयपुर से यहां पर ट्रेनिंग करने आई थी,तब की घटना हो सकती है। फिलहाल इसमें अब पड़ताल की जा रही है। पुलिस को सीधा कोर्ट से इस्तगासा प्राप्त हुआ है।
