नर्सेंज ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रकट

महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग अधिकारी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का विरोध

जोधपुर,नर्सेंज ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रकट।महिला चिकित्सक व नर्सिंग अधिकारी के साथ दुष्कर्म एवं हत्या का पूरे देश में भारी विरोध के साथ प्रदर्शन जारी है। राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर के जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि कोलकाता में ट्रेनी महिला चिकित्सक एवं उत्तराखंड में महिला नर्सिंग अधिकारी के साथ दुष्कर्म और उसके बाद में निर्मम हत्या ने सबको झकझोर दिया है।

यह भी पढ़ें – नहीं थम रही वाहन चोरियां,कार और आधा दर्जन बाइक मोपेड चोरी

दरिंदों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने तथा कार्यस्थल पर सब की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करवाए जाने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर ने चिकित्सक आंदोलन को समर्थन देते हुए कल निकाली गई रैली में भाग लिया। आज शहर के सभी प्रमुख अस्पतालों यथा महात्मा गांधी अस्पताल,मथुरा दास माथुर अस्पताल, उम्मेद अस्पताल,केएन चेस्ट अस्पताल, पावटा अस्पताल, मंडोर अस्पताल के साथ साथ सभी अस्पतालों की नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा आंदोलन का समर्थन किया।

विजेन्दर सिंह मेड़तिया ने सरकार से मांग की कि अति शीघ्र कर्तव्य स्थल पर सभी को सुरक्षा मुहिया करवाई जाए और इसके लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट जो कई सालों से लंबित पड़ा है उसको जल्द से जल्द लागू किया जाए।अन्यथा चिकित्सकों के साथ साथ नर्सेज को भी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसके समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।