एम्स में नर्सेज मंगलवार से आंदोलन की राह पर :16 सूत्री मांगें अब तक नहीं मानी गई

काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

जोधपुर, शहर में एम्स के नर्सेज आंदोलन की राह पर है। नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से पंद्रह मार्च से आंदोलन पर जाने का फैसला किया गया। नर्सेज का कहना है कि उनकी सोलह सूत्रीय मांगों पर एम्स प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में आंदोलन के सिवाय अब कोई रास्ता नहीं बचा है। आज काली पट्टी पट्टी बांध विरोध जताया।

नर्सेज की जनरल बॉडी मीटिंग में बड़ी संख्या में नर्सेज ने अपनी भागीदारी निभाई। इसमें नर्सेज की लंबित मांगों पर विचार विमर्श किया गया। नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार एवं जनरल सेक्रेटरी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि एम्स प्रशासन द्वारा नर्सेज की जायज मांगों को नजर अंदाज करना बहुत दुःखद है। एम्स प्रशासन को हठधर्मिता त्यागकर जल्द ही नर्सेज की मांगों को पूरा करना चाहिए। नर्सेज ने फरवरी में एम्स प्रशासन को ज्ञापन सौंप अपनी मांगों से अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। ऐसे में नर्सेज पंद्रह मार्च से आंदोलन शुरू करेंगे।

जॉइंट सेक्रेटरी गुलाब चौधरी का कहना है कि प्रतिनियुक्ति पर लगे नर्सेज को वापस भेजने, वार्षिक कार्य मुल्यांकन में छेड़छाड़ पर रोक लगे। भारत सरकार के नियमानसुार नर्सेज अधिकारी की नियुक्ति हो इनके सहित कुल सोलह सूत्रीय मांग पत्र एम्स प्रशासन को सौंपा हुआ है, लेकिन उनकी एक भी मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews