आपात स्थिति के पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा एनयूजे

काठगोदाम(दूरदृष्टीन्यूज),आपात स्थिति के पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेगा एनयूजे। उत्तराखण्ड के मीडियाकर्मियों की प्रमुख राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) ने आपात स्थिति में गंभीर रूप से घायल पत्रकारों को एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाने का महत्वपूर्ण निर्यण लिया है। यहां आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (एनयूजे उत्तराखण्ड) की प्रदेश स्तरीय बैठक में यूनियन ने एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते घोषणा की,संगठन के किसी भी सदस्य के साथ आकस्मिक दुर्घटना अथवा असाध्य रोग में जहां उसकी जीवन रक्षा के लिए चिकित्सक द्वारा उसे हायर सेंटर रैफर किया जायेगा,ऐसी आपात स्थिति में उत्तराखण्ड के अंदर जहां भी निकटतम हवाई सेवा उपलब्ध होगी वहां से घायल या बीमार पत्रकार को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसके एक सहयोगी सहित उसे संगठन के खर्चे पर हवाई जहाज या हैलीकैप्टर से एयर लिफ्ट किया जायेगा।

उसके उपचार के उपरान्त घर पहुंचाने का हवाई खर्च की संगठन वहन करेगा। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि संगठन के सदस्यों के पुत्र,पुत्रियों के विवाह के अवसर पर 2100 की राशि शगुन के रूप में प्रदान करेगा। कक्षा 6 से उपर की कक्षाओं में अध्ययनरत संगठन के सदस्य पत्रकारों के उन बच्चों को भी प्रति वर्ष सम्मानित करेगा जो 80 प्रतिशत से अधिक नम्बरों के साथ उत्तीर्ण होंगे।

इस बार यूनियन ने जहां अपने प्रदेश अध्यक्ष और महासचिव के संस्थागत खर्चों के लिये वार्षिक मानदेय भी तय किया है। मासिक पत्रिका ‘उत्तर पथ’ के कलेवर को चेंज करने तथा प्रबंधन और संपादन टीम में दया जोशी, गोपालदत्त गुरूरानी और प्रमोद कुमार के नामों को सर्वसम्मति से तय किया गया।

प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ विभिन्न जिलों से आये विेशेष आमंत्रित सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि संगठन के विरूद्ध भ्रामक प्रचार करने,झूठे और मनबढ़त आरोप लगाने और विभिन्न मीडिया प्लेटफार्माें पर संस्था की छवि धुमिल करने वालों में विरूद्ध राज्यभर में कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

आदर्श नगर में देशभक्ति की भावना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

बैठक उपरांत यूनियन के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चंद्र भट्ट तथा प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मंडल ने संवाद, समन्वय और संपर्क अभियान के तहत धौलछीना,गणाई गंगोली, थल,डीडीहाट,ओगला,लोहाघाट, चंपावत और टनकपुर में पत्रकारों से मुलाकात कर परिचर्चा की। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्र के पत्रकारों को जिला और तहसील स्तरीय शासकीय प्रेस मान्यता में वरियता प्रदान करने,उनके लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधा और पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार एवं चंद्रपाल सिंह चंद आदि शामिल थे।

यूनियन की यहां आयोजित बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी, उपाध्यक्ष दीपक पाठक और महासचिव गोपालदत्त गुरूरानी के यूनियन के मार्गदर्शक और संरक्षक त्रिलोक चन्द्र भट्ट,सचिव जगदीश उपाध्याय,बाबा आदित्य दास, सुरजीत बत्रा,राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार,जगदीश राय,ईश्वरी दत्त भट्ट,शंकरदत्त फुलारा,चन्द्र पाल सिंह,शुभम गुप्ता,मुन्ना अंसारी, अफसार अहमद,राकेश सिंह, अरशद अली,भानुप्रताप सिंह बोरा, कंचन परिहार,भानु प्रताप बोरा, संदीप पांडे,शुभम गुप्ता,वैभव बत्रा आदि उपस्थित थे।

Related posts: