Doordrishti News Logo

हल्द्वानी, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनयूजे उत्तराखंड जनपद नैनीताल इकाई द्वारा वर्चुअल माध्यम से महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी एवं निर्देशन प्रदेश कोषाध्यक्ष दया जोशी द्वारा किया गया। जबकि बैठक में प्रादेशिक उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक के अलावा प्रांतीय संगठन मंत्री संदीप पांडेय, जनपद नैनीताल ईकाई के महामंत्री सुरेन्द्र मौर्या सहित अनेक पत्रकार शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष मदन मोहन पाठक ने कहा पर्यावरण रक्षा के लिए हम सभी को संकल्पित होना चाहिए और प्रतिवर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

प्रादेशिक कोषाध्यक्ष दया जोशी ने वृक्षारोपण में तुलसी के पौधे को भी शामिल करने की बात कही उन्होंने कहा तुलसी का पौधा वैज्ञानिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण है। नैनीताल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र सिंह नेगी ने कहा हमें हरहाल में पर्यावरण की रक्षा को आगे आना होगा और अपने निजी स्वार्थों के लिए पर्यावरण को दांव में लगाने से बचना होगा। आक्सीजन की महत्ता का उदाहरण सहित दृष्टांत पीपल के वृक्ष से दिया। इसी क्रम में संदीप पांडेय, सुरेन्द्र मौर्या,भास्कर मिश्र, भुवन जोशी, दीपक कर्नाटक,पूरन रुबाली सहित अनेक पत्रकारों ने अपनी बात रखी। अचानक इंटरनेट बाधा आने की वजह से इस बैठक में एनयूजे के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक शामिल नहीं हो सके। उन्होंने विश्व पर्यावरण की सभी को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े – सीएम ने जेडीए के विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं का किया लाइव शिलान्यास व लोकार्पण

Related posts: