एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलगुरु को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनएसयूआई ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलगुर को सौंपा ज्ञापन। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन कर कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा।एनएसयूआई जोधपुर कार्यकर्ताओं ने जोधपुर जिलाध्यक्ष डॉ बबलू सोलंकी के नेतृत्व में शनिवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन कर कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष डॉ.सोलंकी ने बताया विश्वविद्यालय से संबद्ध राजकीय और निजी महाविद्यालयों में परीक्षा फीस लगभग दुगुनी कर दी गई इसको वापस लेने,सभी परीक्षा परिणाम 40 दिवस के भीतर जारी करने,बीएससी बीएड 4 वर्षीय कोर्स की सप्लीमेंट्री परीक्षा जल्द कराने, विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करने व इन केंद्रों में लगे रिटायर्ड कर्मचारियों को हटाने, विश्वविद्यालय में शोधपीठों को एक करोड़ जमा करने का निर्णय वापस लेने, विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को डिग्री ऑनलाइन और डुप्लीकेट मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध करने की सुविधा प्रदान करने, फिजिकल एजुकेशन विभाग की क्लासेज संबंधित संकाय में चलाने,प्रत्येक कैंपस में होमगार्ड की संख्या बढ़ाने, शोध छात्रों के लिए अलग से छात्रावास निर्माण सहित कैंपस में ईमित्र और कैंटीन की सुविधा प्रदान करने सहित कई मांगे रखी।

अब यात्रा से 10 घंटे पहले बनेगा रिजर्वेशन चार्ट

सभी मांगों पर कुलगुरु ने सकारात्मक कार्यवाही आश्वाशन दिया। ज्ञापन के दौरान एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष झुंझार सिंह चौधरी, छात्रनेता एमएल चौधरी,ऋषि गहलोत,राकेश खोजा,भागीरथ देवासी,राजवीर पटेल,विक्रम बिश्नोई,करण जांगिड़,बृजेश प्रजापत,लक्ष्य जांगिड़,मोहित मेहरा, नवरत्न गहलोत,जसराज चौधरी आदि मौजूद थे।