परिवाद पर अब हुआ पुलिस में मामला दर्ज
थानाधिकारी-एएसआई ट्रेप मामला
जोधपुर,शहर में गत दिनों सदर बाजार थानाधिकारी एवं एएसआई को 3.5 लाख की रिश्वत के आरोप में जिस परिवाद के लिए पकड़ा गया था वह अब पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। स्वर्ण कारोबारी ने एक अन्य सुनार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जिसमें अवैध वसूली और धमकाने का आरोप लगाया गया है। सदर बाजार पुलिस ने अब इसमें तफ्तीश आरंभ की है।
घोड़ों का चौक स्थित राजरतन मार्केट के मां कृपा ज्वैलर्स के संचालक अमित सोनी पुत्री मुरारी लाल सोनी की तरफ से संदीप सोनी के खिलाफ केस दर्ज करवाय गया है। इसमें आरोप है कि संदीप सोनी उसे डराने धमकाने के साथ अवैध वसूली करता है। पुलिस ने बताया कि पूर्व में इस बारे में परिवाद दायर हुआ था जिस पर अब मामला दर्ज किया गया है। एएसआई कालूसिंह इसकी जांच कर रहे है।
ये भी पढ़ें – कायलाना केरू टोल नाका तक देखी गई हमलावरों की कार
गौरतलब है कि गत दिनों सदर बाजार थाने के तत्कालीन थानाधिकारी सुरेश पोटलिया एवं एएसआई नंदकिशोर को इसी परिवाद पर कार्रवाई की एवज में रिश्वत लेते पकड़ा गया था। परिवादी से पांच लाख की रिश्वत मांगी गई थी। बाद में सौदा 3.5 लाख में तय हुआ था। तब एसीबी ने उन्हें रात को सदर बाजार थाने में ट्रेप किया था। एएसआई नंदकिशोर को पकड़ा गया था। तब उसने वाटसएप कॉल कर थानाधिकारी को काम हो गया कि सूचना दी थी। बाद में एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। थानाधिकारी एवं एएसआई को बाद में न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews