उत्तर पश्चिम रेलवे को 3 शील्ड व 6 व्यक्तिगत पुरस्कार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),उत्तर पश्चिम रेलवे को 3 शील्ड व 6 व्यक्तिगत पुरस्कार। उत्तर पश्चिम रेलवे को वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के अंतर्गत 3 शील्ड एवं 6 व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
यह पुरस्कार 9 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, यशोभूमि,द्वारका में आयोजित समारोह में केंद्रीय रेल,सूचना एवं प्रसारण,इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि रेलवे को सम्पूर्ण कार्यकुशलता हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड,वैगन मेंटेनेंस शील्ड तथा रनिंग रूम शील्ड (आबू रोड रनिंग रूम) से सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे की मेघा गोदारा देव (उप मुख्य कार्मिक अधिकारी), मोनिका यादव (मंडल वाणिज्य प्रबंधक),शिवलाल जयसिंह पुरोहित (सीनियर सेक्शन इंजीनियर),ओंकार (कांस्टेबल),मुबारिक हुसैन मंसूरी (लोको पायलट) एवं मनोज दुसाद (ट्रैक मेंटेनर) को व्यक्तिगत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन आज पोकरण-जैसलमेर के बीच आंशिक रद्द
महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।ये सम्मान रेलवे के लिए गौरव का विषय हैं और भविष्य में और बेहतर कार्य के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं।
