वाहन के सामने आई नील गाय,चालक की मौत
जोधपुर (डीडीन्यूज)। वाहन के सामने आई नील गाय चालक की मौत। निकटवर्ती शिकारपुरा गांव में एक वाहन चालक के सामने अचानक से नील गाय आ गई। हादसे में घायल चालक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गर्ई। इस बारे में उसके पुत्र की तरफ से लूणी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गइ्र्र।
इसे भी पढ़ें – सूने घर से 4 किलो चांदी और 4 तोला सोना चोरी
लूणी पुलिस ने बताया कि कुम्हारों की ढाणियां सतलाना निवासी राकेश प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पिता सुजाराम प्रजापत 16 फरवरी को अपनी गाड़ी लेकर शिकारपुरा से निकल रहे थे। तब अचानक से एक नील गाय सामने आ गई और वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर अब उनकी मौत हो गई। लूणी पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुुपुर्द किया।