जोधपुर, प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब हावी होने लगी है। जोधपुर में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर कमिश्ररेट पुलिस पूरी तरह सजग हो गई है। कोविड गाइड लाइन की पालना में अब मंगलवार से शहर में नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है।

शाम सात बजे तक सभी प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर पर जाने की तैयारी कर लेंगे। आदेश आगामी 19 अप्रेल तक प्रभावी रहेगा। 6 अप्रेल से 19 अप्रेल तक आदेश की पालना करनी होगी। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात)राजेश कुमार मीना ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू में सोमवार को संशोधन किया गया।

इसके तहत मंगलवार 6 अप्रेल से 19 अप्रेल तक नाइट कर्फ्यू का समय आठ बजे से रहेगा जो सुबह छह बजे तक यह लागू रहेगा। सभी प्रकार बाजार शाम सात बजे तक बंद करने होंगे। ताकि लोग अपने प्रतिष्ठान बंद समय पर घर तक पहुंच सकें। इसमें रेस्टोरेंट में टेक अवे एंव डिलीवरी पर यह लागू नहीं होगा।