नवनियुक्त भाजपा शहर जिलाध्यक्ष पालीवाल 17 को विधिवत ग्रहण करेंगे पदभार

  • भाजपा के नए कार्यालय को होगा उद्घाटन
  • पदभार ग्रहण को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
  • तैयारियों को लेकर सिंधु महल में संगठनात्मक स्तर पर हुई बैठक
  • एम्स अस्पताल के सामने होगा भाजपा जोधपुर शहर जिला का नया कार्यालय
  • जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल भाजपा जिला ईकाइ के नये कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पालीवाल 17 फरवरी को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही भाजपा जोधपुर शहर जिला का नया कार्यालय एम्स अस्पताल के गेट नम्बर सात के सामने खोला जा रहा है जिसका भी उद्घाटन किया जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहोंगे।

इसे भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

भाजपा के नये कार्यालय एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष पालीवाल के पदभार ग्रहण को लेकर कार्य कर्ताओं में भारी उत्साह है। कार्यालय उद्घाटन की तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष पालीवाल की अध्यक्षता में सिंधु महल में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। मंच पर जिला महामंत्री डा. करणीसिंह खींची,मनीष पुरोहित, नरेश सुराणा,जयंत सांखला,नवीन महनोत,ललित पारवानी मौजूद थे।
जिसमें जिला के पदाधिकारी, वर्तमान व पूर्व मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री,वर्तमान व पूर्व मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे।

तैयारियों को विस्तृत रूप देने के लिये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई। पार्टी के नये कार्यालय में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने का आह्वान किया गया। बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले प्रबुद्धजन नागरिक सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई तथा बूथ समिति के गठन से लेकर बूथ अध्यक्षों की सूची की समीक्षा की गई एवं मण्डल स्तर पर केन्द्र सरकार द्वारा पारित बजट के बैनर प्रमुख स्थानों पर लगाने के निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ करणीसिंह खींची ने किया एवं धन्यवाद जिला महामंत्री मनीष पुरोहित ने दिया।

बैठक में महेन्द्र तंवर,सीमा माथुर, गीता भाटी,अल्का थामेत, आदित्य गहलोत,गोविन्द गहलोत,जनक सोनी,महेश व्यास,धीरज मकवाना, अरविन्द पुरोहित,पूजा सुराणा, हरिसिंह पंवार,अमित प्रजापत, सुरेश मेघवाल,पंकज भाटी,विकास सामरिया,लक्ष्मण भाटी,उमेश पलिया,रणजीत सिंह,मनीष परिहार,सुरेश भाटी,सुनिल भाटी,भवानी प्रताप सिंह शेखावत,भुपेन्द्रराज सिंघवी,राकेश बागरेचा,गजेन्द्र मेवाड़ा,घनश्याम पंवार,सुरेश तेजी, लीलावती भाटी,पूजा सुराणा,डा. योगेश व्यास, शिवदान सिंह भाटी, आनन्द भाटी,रमेश भाटी,धनराज बोराणा,जगदीश परिहार,ओम प्रकाश मेवाड़ा,रमेश डाबी,प्रतीक व्यास,संजय सोनी,अनिल प्रजापत, रफीक लौहार उपस्थित थे।