रेलवे अस्पताल में खुला नया फ्लू क्लिनिक,कोविड टेस्ट और पंजीकरण आसान
जोधपुर, शहर में रेलवे अस्पताल में नया फ्लू क्लीनिक खोला गया है। अस्पताल के मैन गेट के पास बनाए गए इस क्लीनिक पर जांच करवाने के बाद ही अंदर आने की हिदायत दी जा रही है। जिससे संदिग्ध मरीजों को अलग किया जा सके। इस क्लीनिक में दवाई के साथ ही यहां से कोविड टेस्ट के लिए रोगियों का पंजीकरण भी अलग से किया जा सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वासुदेवन ने बताया कि अस्पताल में रेल कर्मचारी रोगियों व उनके परिजनों की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमितों का पता ही नहीं लगता और वे अन्य रोगियों के संपर्क में आ जाते हैं। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडे ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल में अलग से फ्लू क्लीनिक खोलने के निर्देश दिए ।
कोरोना लक्षण पर कोविड विंग भेजा जा रहा
क्लीनिक में मुख्यत: खांसी, जुखाम, बुखार के रोगियों की जांच की जा रही है तथा कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर रोगी को अस्पताल के कोविड विंग में कोरोना जांच के लिए भेजा जा रहा है। क्लीनिक में इस तरह के रोगियों को दवाई भी उपलब्ध करवाई जा रही है। क्लीनिक में 35 फ्लू रोगियों की जांच की गई और जांच के लिए नमूने लिए गए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews