महात्मा गांधी चिकित्सालय की नई उपलब्धि

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: पहली बार दूरबीन द्वारा टेनिस ऐल्बो सर्जरी। महात्मा गांधी चिकित्सालय, जोधपुर में पहली बार कोहनी की दूरबीन से टेनिस एल्बो रिलीज सर्जरी डॉ.हेमन्त जैन द्वारा सफलता पूर्वक की गई। यह सर्जरी अब तक मुख्य रूप से बडे शहरों के कुछ अस्पतालों तक ही सीमित थी।

बाडमेर निवासी 23 वर्षीय धोलाराम एक वर्ष से अधिक समय से कोहनी के दर्द से पीड़ित था। कई जगह ईलाज करवाने एवं कोहनी में दो बार इंजेक्शन लगाने के बावजूद भी मरीज को राहत नहीं मिली। महात्मा गांधी अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ आचार्य एवं यूनिट प्रभारी डॉ.हेमन्त जैन से परामर्श लिया तथा दूरबीन से ऑपरेशन करना तय किया गया।

डॉ.हेमन्त जैन के नेतृत्व में 12 अगस्त 2025 को दूरबीन द्वारा बाहरी हिस्से के म्गजमदेवत ज्मदकवद को रिलीज किया गया। ऑपरेशन मां योजना के अन्तर्गत निःशुल्क किया गया। सर्जरी के बाद मरीज के दर्द में अच्छा सुधार हुआ है। टेनिस एल्बो एक ऐसी स्थिति है जिसमें कोहनी के बाहरी हिस्से में टेंडन (म्गजमदेवत ज्मदकवद) पर बार-बार दबाव और खिंचाव के कारण सूजन और दर्द हो जाता है। जब लम्बे समय तक फिजियोथैरेपी और अन्य उपायों (इंजेक्शन) से राहत नहीं मिलती,तब टेनिस एल्बो रीलीज सर्जरी की जाती है और टेंडन के खराब हिस्से को हटाया जाता है।

जोधपुर: तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब 

ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार वैश्य ने बताया कि विभाग में सभी जोड़ों के जटिल एवं दुर्लभ ऑपरेशन एवं इम्प्लांट्स सुगमता से मां योजना के अंतर्गत निःशुल्क उपलब्ध है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ.फतेह सिंह भाटी ने कहा ‘‘यह उपलब्धि न केवल हमारे अस्पताल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह साबित करती है कि सरकारी संस्थानों में भी अत्याधुनिक सर्जरी और बेहतरीन परिणाम संभव है। हम आगे भी ऐसे ओर जटिल ऑपरेशन कर मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा ने इस उपलब्धि पर संपूर्ण अस्थि रोग विभाग को बधाई प्रेषित की एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना हेतु आभार व्यक्त किया।

ऑपरेशन में सहयोग करने वाली टीम
अस्थि रोग विभागः- डॉ.हेमन्त जैन (आचार्य),डॉ.गौतम चंद (सहायक आचार्य),डॉ.धीरज,डॉ.रामाराम,डॉ. विकास,डॉ.अभिनव
एनेस्थिसिया विभागः-डॉ.अभिलाषा थानवी (सह-आचार्य),डॉ.कृति,डॉ. अमित
नर्सिंग एवं अन्यः- मीनाक्षी,जमना, ममता,अभिषेक एवं विकास