एनसीसी कैडेट्स भर्ती आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),एनसीसी कैडेट्स भर्ती आयोजित। शेरगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा में 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कमान अधिकारी कर्नल आनंद शाह एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल अमरजीत कौर के निर्देशन में एनसीसी कैडेट आर्मी विंग की जूनियर डिवीजन भर्ती आयोजित की गई।

भर्ती प्रक्रिया को 6 राज एनसीसी बटालियन के सूबेदार गुरदयाल सिंह,हवलदार विरेंद्र सिंह जोधा व विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हेमसिंह भाटी द्वारा पूर्ण पारदर्शिता के साथ भर्ती संपन्न करवाइ गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हनुमान सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एनसीसी का देश की सेवा में विशिष्ट योगदान है।

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स  सदैव देश निर्माण में अपना योगदान देते हैं। एनसीसी आर्मी विंग जूनियर डिविजन के लिए 29 रिक्त पदों के लिए रनिंग,मेडिकल फिटनेस, शारीरिक दक्षता परीक्षा,साक्षात्कार का आयोजन किया गया।

जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य हनुमान सिंह,व्याख्याता प्रेम कुमार, गंगा सिंह राठौड़,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी,वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,सुरेंद्र कुमार भास्कर,अध्यापक सुरेंद्र गे‌ंवा, प्रेम सिंह गोठवाल,बाबूलाल,कालू राम,वरिष्ठ सहायक चंपाराम विद्यालय सहायक सूरज भारती, हरीपाल सिंह,नखत सिंह,टीकम चंद, एनसीसी कैडेट्स व छात्र छात्राए मौजूद थे।