एनसीबी ने 14 लाख की अफीम पकड़ी तीन गिरफ्तार
ऑपरेशन कालीघाटी
जोधपुर,(डीडीन्यूज)। एनसीबी ने 14 लाख की अफीम पकड़ी तीन गिरफ्तार। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जोधपुर टीम ने 14 लाख की अफीम को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.820 किलोग्राम अफीम जब्त हुई है। कार्रवाई ऑपरेशन कालीघाटी के तहत की गई।
इसे भी पढ़ें – जेआईए ने रिको इकाई प्रभारी को बताई उद्योगिक क्षेत्रों की आधारभूत समस्या
ब्यूरो जोधपुर की टीम के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि कमलीघाटी पाली में एक बोलेरो गाड़ी को रोका। पुलिस थाना सिरियारी पाली में वाहन की गहन तलाशी के समय 2.820 किलोग्राम संदिग्ध अफीम के दो पैकेट बरामद किए गए। ऑपरेशन में जिला पुलिस पाली की सहभागिता रही। पकड़े गए आरोपियों से अग्रिम पड़ताल की जा रही है।
आरोपियों से पूछताछ में सप्लायर का खुलासा हुआ। इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर एनसीबी की टीम ने अफीम के सप्लायर को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि सप्लायर के पिता की लाइसेंसी अफीम की खेती से प्राप्त अफीम को अवैध व्यापार के लिए डायवर्ट किया गया था।