एमजीएच में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

जोधपुर,एमजीएच में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस। 31अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। 31अक्टूबर को दीपावली पर्व का राजकीय अवकाश होने के कारण महात्मा गाधी चिकित्सालय में यह मंगलवार को मनाया गया।

यह भी पढ़ें – यात्री विमानों को बम से उड़ाने की धमकियां देने के चार केस दर्ज

अस्पताल प्रागण में राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार दोपहर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में शपथ ग्रहण कार्यकम आयोजित किया गया। एमजीएच के अधीक्षक डॉ फतेह सिंह भाटी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने को स्वयं समर्पित रह कर देश वासियों को यह संदेश फलाने का भरसक प्रयत्न करने की,अपने देश की आतंरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने का सत्यनिष्ठा से संकल्प करने की शपथ दिलाई गई। जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों को संभव बनाया जा सके।

शपथ ग्रहण सामारोह में डॉ नरेन्द्र सक्सेना,उप अधीक्षक महात्मा गाधी चिकित्सालय,डॉ कमलेश दत्त पुरोहित आरहण एवं वितरण अधिकारी,अनिल गौड़ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी,महीपाल सिंह कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।