मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल महोत्सव शुरू
विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्साह से भाग ले रहे हैं विद्यार्थी
जोधपुर(डीडीन्यूज),मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय खेल महोत्सव शुरू। भारत सरकार ‘विकसित भारत‘ के क्रम में तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार मौलाना आज़ाद विश्वविद्यालय, जोधपुर में तीन दिवसीय 29-31 अगस्त खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
डीन एकेडमिक्स डॉ.इमरान खान पठान ने बताया कि यूजीसी के आदेशानुसार इस खेल महोत्सव के अन्तर्गत रस्साकस्सी,कैरम,शतरंज, टेबल टेनिस सहित कई इन्डोर व आउटडोर खेल की प्रतियोगिताएं हो रही हैं।
स्पोर्ट्स डीन डॉ.सैयदमोईनुल हक़ ने बताया कि बी.फार्म व बीए तथा बीए बीएड,फिजियोथेरेपी के छात्र वर्ग के बीच हुए रस्साकस्सी खेल में बी. फार्म व फिजियोथेरेपी विजयी रहे तथा रस्साकस्सी की छात्रा वर्ग में बीपीटी नर्सिंग समूह ने बीए,बीए बीएड समूह को पराजित किया।यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स सचिव डॉ साबरा कुरैशी ने कहा कि शतरंज खेल में बी फार्म सैकेण्ड सैम के इरफान,केरम खेल में बी फार्म फोर्थ सैम के मोहम्मद शोएब व बी फार्म फोर्थ सैम की आयशा अली तथा टेबल टेनिस में बीए बीएड फोर्थ सैम के अमन,बीए सैकेण्ड सैम के अंकित,बीए बीएड सेवंथ सैम के रूसतम अली व बीए बीएड सेवंथ सैम के नासिर खान विजयी रही।
जो समाज पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा- टाक
उन्होंने बताया कि रस्साकस्सी का फाइनल,सौ मीटर दौड़, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस का अगला चरण शनिवार को होगा। पूर्व में चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक एवं यूनिवर्सिटी प्रेसिडेन्ट डॉ.जमील काज़मी ने खेल महोत्सव की विधिवत शुरूआत की घोषणा करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने तथा अपना सर्वोत्तम खेल दिखाने का आह्वान किया।
खेल महोत्सव के संचालन में डीन डॉ.इनाम इलाही,डीन डॉ.निरंजन बोहरा,असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.समीना, डॉ.सीमा परवीन,डॉ.अब्दुल्लाह खालिद,डॉ.शाहिद,डॉ मरजीना,डॉ. समृद्धि,डॉ.अल्ताफ,यूनूस खान, सोहेब खान,आसिफ खान,भूपेन्द्र, राजूराम,तौसिफ खान,विपिन व्यास सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।