National Mathematics Day
National mathematics day : जोधपुर,लाचू कॉलेज के गणित विभाग में आज महान गणित Srinivasa Ramanujan के जन्म दिवस के उपलक्षय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। प्राचार्य रोहित कुमार जैन एवं गणित विभागाध्यक्ष डा.गजेंद्र सिसोदिया ने बताया कि गणित एक मजेदार एवं जीवन उपयोगी विषय है जिसमें जीवन की सभी समस्याओं का हल छुपा है। गणित के अध्ययन से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास एवं आत्मनिर्भरता का विकास होता है।
ये भी पढ़ें- Acharya mahashramans : आचार्य महाश्रमण का जोधपुर प्रवेश, चार दिन तक रहेगा विहार
कॉलेज के मीडिया प्रभारी डा.संदीप अरोड़ा ने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है जो मानसिक शक्तियों को प्रशिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है। यह बात महत्वपूर्ण है कि ज्ञान की प्राप्त की जाए पर यह भी उस प्राप्त ज्ञान की समाज एवं जीवन में उपयोगिता पर भी जोर देना चाहिए। डॉ तृप्ति माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ राकेश गुप्ता,पंकज भाटी,अमित पूनिया,अंकित शर्मा, हर्षिता माथुर ने सक्रिय सहयोग द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया।(National Mathematics Day)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews