Doordrishti News Logo

जोधपुर, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण,नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के लिए कुल 21 बैंचो का गठन किया गया है, जिनमें 20 बैंच न्यायालयों में लंबित प्रकरणों एवं 1 बैंच प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों के लिए गठित की गई है। उन्होंने बताया कि लोक अदातल की सफलता के लिए न्यायालयों ने गत 5 नवम्बर से प्रि-काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।