नेशनल इमरजेंसी लाईफ सपोर्ट कार्यक्रम के तहत सीपीआर वीक आयोजित
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नेशनल इमरजेंसी लाईफ सपोर्ट कार्यक्रम के तहत सीपीआर वीक आयोजित केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत सम्पूर्ण स्वास्थ्य केन्द्र जोधपुर में नेशनल इमरजेंसी लाईफ सपोर्ट कार्यक्रम के तहत सीपीआर (कार्डियो पोल्योनेरी रिसेसिटेशन) अवेयरनेश वीक 13 से 17 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
सीपीआर पर व्याख्यान देते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ भरत राठी ने अपने उदबोधन में सीपीआर की महत्ता बताते हुए कहा कि यदि रोगी पर त्वरित सीपीआर विधा के रूप में प्राथमिक उपचार का प्रयोग किया जाता है। ऐसे रोगी को अमसय काल का ग्रास बनने से रोका जा सकता है। डॉ भरत ने कहा कि व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण आवश्यक है।
बस बॉडी निर्माण मानकों की गहन जाँच प्रारंभ
प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमारी जोशी ने कहा कि मरीज को तुरन्त सीपीआर से जीवन बच सकता है। डॉ जोशी ने सात प्रमुख चरण बताये। डॉ नीतू,डॉ महेन्द्र ने भी सीपीआर की महत्ता पर प्रकाश डाला।