भाविप मारवाड़ शाखा का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर,भाविप मारवाड़ शाखा का राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न। भारत विकास परिषद की मारवाड़ शाखा द्वारा शाखा स्तर पर रविवार को राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रताप नगर स्थित महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान में परिषद के नियमानुसार आयोजित की गयी।

यह भी पढ़ें – क्रिकेट प्रतियोगिता में पुलिस इलेवन विजेता

राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के 7 विद्यालयों भवानी आदर्श विमं सीसे स्कूल,सरदार दून पब्लिक स्कूल,बाल मंदिर पब्लिक सीसे स्कूल,लक्ष्मी देवी मूंदड़ा सीसे स्कूल,विद्याश्रम पब्लिक स्कूल,बाल मंदिर वीपीपी एंड गर्ल्स सीसे स्कूल,आरके पब्लिक स्कूल ने भाग लिया।

हिंदी व संस्कृत गीतों के आधार पर परिणाम इस प्रकार रहे
लक्ष्मी देवी मुंदड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रथम,भवानी सीनियर सेकेंडरी आदर्श स्कूल द्वितीय रहे।

लोकगीत के आधार पर परिणाम
लक्ष्मी देवी मुंधड़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम,सरदारदून स्कूल द्वितीय,शेष विधालयों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता टीमों को मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कैलाश चंद्र राजपुरोहित ने कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। गोपाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त विद्यालय 13 अक्टूबर को जोधपुर में प्रांतीय स्तर पर भाग लेंगी। मारवाड़ शाखा के सदस्यों ने भाग लेकर कार्यक्रम को उत्कृष्टता से संपन्न कराया।

शाखा अध्यक्ष डॉ दिनेश पेड़ीवाल, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र राजपुरोहित एवं राजेंद्र शर्मा,सहसचिव,हरी कृष्णानी एवं सुरेंद्र वैष्णव,कैलाश माथुर,लक्ष्मी नारायण शर्मा,रामदेव गौड़, गोपा राम चौधरी,बहादुर सिंह, शाखा महिला संयोजक एवं प्रकल्प संयोजक गायत्री भारद्वाज, प्रकल्प सह प्रभारी राजेश्वरी माथुर,शशि शर्मा,अलका वैष्णव द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ भारती व विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वन्दे मातरम गायन के बाद आरपी शर्मा द्वारा शाखा सदस्यों का परिचय कराया गया। डॉ दिनेश पेड़ीवाल के स्वागत उद्बोधन के बाद गायत्री भारद्वाज ने राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का महत्त्व की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – इंजीनियर्स का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान-गज सिंह

सभी विद्यालयों के दलों द्वारा हिंदी, संस्कृत व लोक गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। शाखा द्वारा नियुक्त तीन जजों के पैनल द्वारा भरी गयी मार्किंग शीट से प्रथम, द्वितीय,तृतीय रैंक का निर्धारण किया गया। विजेताओं की घोषणा शाखा की महिला संयोजक गायत्री भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में परिषद महानगर संयोजक प्रदीप गट्टानी भी उपस्थित थे।