राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न

भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त का आयोजन

जोधपुर,भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रांत की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता देवनगरी सिरोही शाखा के आतिथ्य में स्थानीय प्रथमेश गार्डन में सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम का भाव विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 शाखाओं के दलों ने हिन्दी,संस्कृत तथा प्रादेशिक भाषा में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध संगीतज्ञ तथा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की सदस्य गंगा कलावंत तथा अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्गा दत्त शर्मा ने की।

यह भी पढ़ें – बॉलीवुड तरानों से सजी संस्कृति उत्सव की सांझ

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद यह प्रतियोगिता 1967 से सम्पूर्ण भारत में चार स्तरों पर आयोजित करवाता है, जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 5500 विद्यालयों के 5 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। हिन्दी व संस्कृत गीतों की प्रतियोगिता राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तक में से करवाई जाती है। प्रतियोगिता में प्रसिद्ध संगीतज्ञ तरुण सिंह सोलंकी,राकेश पालीवाल तथा सतीश कुमार ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। भवानी शंकर गौड़ क्षेत्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि गंगा कलावन्त ने इस प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों के राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण होता है।
शाखा अध्यक्ष प्रवीण खत्री ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी। प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने प्रतियोगिता के महत्व तथा भारत विकास परिषद के उद्येश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक दिनेश जैन ने आभार व्यक्त किया तथा दिलीप तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रान्तीय महासचिव डॉ.प्रदीप राठी ने परिणामों की घोषणा की। इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष रामाकिशन भूतड़ा,पदमाराम चौधरी, प्रान्तीय वित्त सचिव दिनेश सिंघवी, प्रान्तीय संगठन सचिव गिरीश लोढा, प्रान्तीय महिला संयोजक प्रमिला गहलोत सहित प्रतियोगी शाखाओं के प्रतिनिधि,आयोजक शाखा के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें – रेलवे पुलिस ने पकड़ा शातिर जेबतराश

प्रतियोगिता का परिणाम
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता(हिन्दी व संस्कृत) प्रथम स्थान-शाखा:जोधपुर मारवाड़,विद्यालय:लक्ष्मी देवी मूंदड़ा पब्लिक स्कूल,जोधपुर।
द्वितीय स्थान:-शाखा-पाली
विद्यालय-ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय,पाली।
तृतीय स्थान:-शाखा- सुमेरपुर शिवगंज,विद्यालय-आर्य कन्या गुरुकुल,शिवगंज।
प्रादेशिक भाषा(लोकगीत) प्रतियोगिता
प्रथम स्थान-शाखा-जोधपुर मारवाड़
विद्यालय-लक्ष्मी देवी मूंदड़ा पब्लिक स्कूल,जोधपुर।
द्वितीय स्थान-शाखा-पाली,विद्यालय ताड़केश्वर रामेश्वर सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय,पाली।
तृतीय स्थान:-शाखा फालना बाली
विद्यालय-नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय,फालना। प्रथम तीन स्थान प्राप्त दलों को ट्राफी प्रदान की गई तथा समस्त सहभागी दलों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में विजेता दल आगामी 5 नवम्बर को डीडवाना में आयोजित क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews