राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर

केन्द्रीय कारागृह निरीक्षण,संभाग स्तरीय बैठक एवं साइबर सुरक्षा कार्यक्रम में लेंगी भाग

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहतकर शुक्रवार 4 जुलाई को जोधपुर के दौरे पर आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे शुक्रवार, 4 जुलाई को रात्रि 9 बजे जोधपुर पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगी। राहतकर शनिवार 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे केन्द्रीय कारागृह,जोधपुर का निरीक्षण करेंगी। इसके पश्चात प्रातः 11:30 बजे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

अंतिम छोर तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ-डॉ.प्रतिभा सिंह

दोपहर 2:30 बजे वे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,करवड़ में आयोजित Cyber Security and Yashoda AI विषयक कार्यक्रम में भाग लेंगी। वे रविवार 6 जुलाई को प्रातः 9 बजे माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगी।