शहर में नकबजन सक्रिय,दो मकानों और दुकान में सेंध लगाई
जोधपुर, शहर में सक्रिय नकबजनों ने दो घरों और एक दुकान में सेंध लगाकर सोना चांदी के साथ अन्य सामान चोरी कर ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में पाल रोड पर प्रभु पार्श्वनाथ नगर में चार घंटे के लिए घर सूना छोडऩा भारी पड़ गया। चोरों ने ताले तोडकऱ सोना व हजारों रुपए चुरा लिए।
चौहाबो पुलिस ने बताया कि प्रभु पार्श्वनाथ नगर निवासी दिलीप पुत्र बालकिशन अरोड़ा 5 अगस्त की शाम साढ़े सात बजे परिवार सहित खाण्डा फलसा में मंदिर के दर्शन करने गए थे। वे रात सवा ग्यारह बजे घर लौटे। मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर कमरों में अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने सवा दो तोला सोने के जेवर, चालीस हजार रुपए व चांदी के दस सिक्के चुरा लिए।
इधर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 4 स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र-2 के ताले तोडकऱ चोरों ने मेडिकल सामग्री,पल्स मीटर,ऑक्सी मीटर, शुगर टेस्ट मीटर में तोड़-फोड़ की। कुछ कीमती सामान भी चुरा लिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा पत्नी सुखदास वैष्णव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया।
दुकान से ढाई क्विंटल कॉपर वायर पार
चोरी की एक अन्य वारदात जाखड़ों की ढाणी रोड पर पाबू मगरा में विष्णु इलेक्ट्रिकल एण्ड पैनल रिपेयरिंग नामक दुकान में हुई। दुकान के पीछे की दीवार तोडकऱ चोरों ने ढाई क्विंटल कॉपर वायर और 2250 रुपए चुरा लिए। माणकलाव में राम गिरी की भाखरी निवासी दुकान मालिक अशोक पुत्र थानाराम प्रजापत ने सूरसागर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews