नगर निमग डंपर ने ली मोपेड सवार वृद्ध की जान
जोधपुर(डीडीन्यूज),नगर निमग डंपर ने ली मोपेड सवार वृद्ध की जान। शहर के जालोरी गेट सर्किल- एमजीएच रोड पर आगे किताबों की दुकान के सामने नगर निगम के डंपर ने मोपेड सवार वृद्ध को कुचल दिया, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इसे भी पढ़िए – दो शराब ठेकों में हजारों की नगदी के साथ शराब चोरी
सरदारपुरा पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। मामले में अग्रिम जांच की जा रही है। सरदारपुरा थाने के एएसआई रमेश विश्रोई ने बताया कि कमला नेहरू नगर तृतीय विस्तार निवासी 59 साल के मोहम्मद यासीन गुरुवार की सुबह अपनी मोपेड स्कूटी से एमजीएच रोड- जालोरी गेट सर्किल की तरफ जा रहे थे। तब किताबों की दुकान के सामने नगर निगम के डंपर ने चपेट लेकर कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एएसआई रमेश विश्रोई ने बताया कि उनके भाई खांडाफलसा नई गली निवासी अब्दुल लतीफ पुत्र मोहम्मद युसुफ की तरफ से डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। डंपर को जब्त किया गया है। शव को अग्रिम कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।