My India volunteers did voluntary work

माई भारत स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान

  • स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता ही सेवा के तहत
  • नुक्कड़ नाटक के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत

जोधपुर,माई भारत स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान। पीपाड़ उपखंड क्षेत्र के पीपाड़ रोड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा माई भारत पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन युवा स्वयंसेवकों ने रेलवे के सहयोग से किया।

यह भी पढ़ें – टैक्सी में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग,टैक्सी गैस सिलेण्डर और मशीनरी जब्त

जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी के निर्देशन में महात्मा ज्योतिबा फुले युवा मंडल के अध्यक्ष अनिल सांखला ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े में आमजन को तथा यात्रियों व ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत से मिले।

कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को पीपाड़ रोड़ रेलवे स्टेशन परिसर के आस पास साफ सफाई की गई जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा युवाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार,मुरली मनोहर व्यास, सुमेर सिंह जाखड़,जीतू भारती, सुनील माली,प्यारेलाल,अशोक भाटी सहित आदि ग्रामीण युवा उपस्थित थे।