माई भारत द्वारा ग्रामीण डाक घरों में अनुभवात्मक प्रशिक्षण के आवेदन शुरू

जोधपुर(डीडीन्यूज),माई भारत द्वारा ग्रामीण डाक घरों में अनुभवात्मक प्रशिक्षण के आवेदन शुरू।मेरा युवा भारत जोधपुर द्वारा भारतीय डाक के सहयोग से ग्रामीण डाक घरों में अनुभवात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए माई भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पर आवेदन प्रारंभ किए गए हैं।

उपनिदेशक राजेश चौधरी ने बताया कि वर्तमान में भालू राजवा, आसरलाई,उम्मेदनगर,दानवाड़ा, भवाद,अणवाना,सूरपुरा खुर्द,जाटी भांडू,ढांढनिया,गोपालसर सहित जोधपुर एवं फलोदी के 100 से अधिक डाक घरों में प्रत्येक में 2 युवा स्वयंसेवक नियोजित किये जाने हैं।

युवक ने फंदा लगाकर दी जान

प्रतिभागी सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण होना चाहिए।15 दिवसीय कार्यक्रम में पोस्ट ऑफिस की मूल कार्य प्रणाली,सेवा और कस्टमर पोर्टल को समझ सकेंगे।युवा इस कार्यक्रम में दैनिक कार्य यथा पार्सल स्थानांतरण,छंटाई,पार्सल को ग्राहक तक पहुंचाना,दस्तावेजों की सार संभाल,वित्तीय समावेशन योजनाओं को बढ़ावा देना,बचत खाते,बीमा एवं फिलेटली के बारे में सीख पाएंगे। इस कार्यक्रम हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 08 जून निर्धारित है।