मारपीट को लेकर परस्पर केस दर्ज

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। मारपीट को लेकर परस्पर केस दर्ज। शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट के क्रॉस केस दर्ज किए गए। पुलिस ने इस बारे में अब जांच आरंभ की है।

इसे भी पढ़ें – नौकरों पर मोबाइल दुकान से एसेसरिज चुराने का आरोप

सूरसागर पुलिस के अनुसार कबीर नगर गली नंबर 1 निवासी पूनम पत्नी दीपकपुरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि रीना एवं विष्णु आदि उससे आए दिन झगड़ा करते हैं। 13 फरवरी की सुबह के समय उसके घर में घुसकर तोडफ़ोड की तथा मरने और मारने की धमकियां दी।

दूसरे पक्ष की ओर से दी रिपोर्ट में रीना पत्नी विष्णु ने पुलिस को बताया कि दीपकपुरी आदि ने उसके और पति पर पत्थर फेंक कर हमला किया। जिससे उसका पति चोटिल हो गया। पुलिस के अनुसार इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है।